चाल चक्र में आज आपको बताएंगे मूड या मन ज्योतिष में किन ग्रहों से संबंध खता है?. ज्योतिष में मन का स्वामी चन्द्रमा है. बुध बुद्धि का और शुक्र भावनाओं का स्वामी है. ये तीनों ग्रह मिलकर मन या मूड को निर्धारित करते हैं. इसके अलावा जल तत्व का भी सीधा सम्बन्ध मूड से होता है. वायु तत्व भी कम मात्रा में मूड पर असर डालता है.