चाल चक्र में आज आपको बताएंगे. ग्रह की ताकत और कमजोरी के बारे में. आज हम बात करेंगे चंद्रमा से होने वाली बीमारियों के बारे में. हमारा शरीर जल तत्व से बना हुआ है. ये जल तत्व चंद्रमा से नियंत्रित होता है. शरीर में जल तत्व की समस्या होने से विभिन्न प्रकार के रोग हो जाते हैं. मानसिक रोग, शीतजन्य रोग और हार्मोन्स की समस्याएं प्रमुख हैं. खान-पान, जीवनचर्या, रंगों के प्रयोग से चंद्रमा को मजबूत कर सकते हैं. चांदी या जस्ते का गिलास ले लें. पूर्णिमा के दिन उपवास रखें. इस दिन जल में सफेद फूल डालकर चंद्रमा को अर्ध्य दें. रात में भिगोए हुए बादाम सुबह खाएं. एक चांदी का चौकर टुकड़ा चांदी की चेन में धारण करें. एकादशी का उपवास हर हाल में रखें. भोजन में दूद और धूध से बनी हुई चीजों का प्रयोग करें.