चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कैसी रहेगी आपकी सास और सास के साथ मधुर रिश्ते रखने के उपाय. नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें. शुक्रवार को खट्टी चीज़ों का सेवन न करें. मंगलवार को मीठी चीज़ खुद पकाकर सास को खिलाएं. कभी भी सास को कांच की वस्तुएँ उपहार में न दें.