चाल चक्र में जाने कैसे संगीत से हल होगी आपकी समस्याएं. संगीत का संबंध चंद्रमा और शुक्र से होता है. कभी-कभी ये बुध से भी संबंध रखता है. चंद्रमा के कारण ये मन को सीधे प्रभावित कर सकता है. शुक्र के कारण जीवन में सुख, संपन्नता और समृद्धि आती है. मानसिक रोग, सेहत की समस्याओं में संगीत कारगर होता है.