चाल चक्र में आज आपको बताएंगे आपकी पत्नी के स्वाभ के बारे में... हर किसी का अलग-अलग स्वाभाव होता है. राशि के अनुसार आप अपनी पत्नी के स्वाभाव के बारे में जान सकते हैं. मेष- इस राशि की पत्नियां चंचल स्वभाव की होती हैं. तुनकमिजाज और क्रोधी होती हैं. इनके साथ थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. वृष ये बहुत ज्यादा अनुशासित और मेहनती होती हैं. कभी कभी जरूरत से ज्यादा शासन करती हैं. इनको थोड़ा समय दें और इनकी बातों को सुनें. मिथुन- ये लापरवाह और दुविधा वाली होती हैं. आम तौर पर चीज़ों को मैनेज नहीं कर पातीं. इनके साथ हर चीज़ में लगे रहना होगा.