scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: नवदुर्गा का छठवां स्वरुप और इसकी महिमा?

चाल चक्र: नवदुर्गा का छठवां स्वरुप और इसकी महिमा?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे मां नवदुर्गा का छठवां स्वरुप और इसकी महिमा के बारे में. नवदुर्गा के छठवें स्वरूप में माँ कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी , का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था अतः इनको कात्यायनी कहा जाता है. इनकी चार भुजाओं मैं अस्त्र शस्त्र और कमल का पुष्प है , इनका वाहन सिंह है. ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं,गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की थी. विवाह सम्बन्धी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है , योग्य और मनचाहा पति इनकी कृपा से प्राप्त होता है. ज्योतिष में बृहस्पति का सम्बन्ध इनसे माना जाना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement