scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: दमदार हैं 10 देवियों की 10 महाविधाएं

चाल चक्र: दमदार हैं 10 देवियों की 10 महाविधाएं

चाल चक्र में जाने मां की पूजा कैसे की जाती है. मां की पूजा दो तरीके से की जाती है. एक है वैदिक रूप, जिसमें नवदुर्गा की उपासना होती है. दस महाविधा की उपासना देवी की सर्वोच्च उपासना मानी जाती है. इसमें देवी के दस स्वरुपों से हर तरह की कामना पूरी की जा सकती है. ये पूजा तंत्र की पूजा है अत: बिना पूरी जानकारी के नहीं की जा सकती. नवरात्र में इनकी उपासना करने से शीघ्र फल मिलता है. ये दस महाविधा का प्रथम स्वरूप है. समय पर नियत्रणं और मुक्ति मोक्ष के लिए मां काली की उपासना अचूक है. इनकी उपासना से हर तरह के भय का नाश होता है. जिन्हें अवसाद या मानसिक समस्या है उनके लिए मां काली की पूजा लाभकारी है. सिद्धियों की प्राप्ति और चक्र साधना के लिए इनकी पूजा की जाती है.  

Advertisement
Advertisement