चाल चक्र में आज आपको बताएंगे नवरात्रि में कलश स्थापना और पूजा विधान क्या हैं. कलश की स्थापना चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को की जाती है. इस बार प्रतिपदा तिथि 10 अक्टूबर को है. परन्तु प्रतिपदा केवल प्रातः 07.25 तक ही है. इसलिए कलश की स्थापना प्रातः 07.25 के पूर्व कर ली जाएगी.
Kalash Sthapana Timings and Puja Vidhi to Start Navaratri Festival.