चाल चक्र में आज आपको बताएंगे नवरात्रि में मां की उपासना का विशेष महत्व क्यों है और क्या नवरात्रि के अलावा मां की कृपा नहीं पायी जा सकती? नवरात्रि का समय संधि काल का समय होता है और इस समय प्रकृति से विशेष तरह की ऊर्जा निकलती है. इस समय मां की उपासना से तमाम उपलब्धियां बिना किसी कठिनाई के पाई जा सकती हैं. केवल नवरात्रि में ही माँ की से ग्रहों की समस्या को बड़ी सरलता से दूर सकते हैं ,अन्य समय थोड़ी कठिनाई होती है. परन्तु नवरात्रि के अलावा आप नियमित रूप से माँ की पूजा उपासना से सफलता पा सकते हैं. थोड़े नियमों के पालन और सही मन्त्र तथा स्वरूप के चुनाव से आप माँ की कृपा कभी भी पा सकते हैं.