scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: नवरात्रि के दूसरे दिन दूर होंगी मानसिक समस्याएं

चाल चक्र: नवरात्रि के दूसरे दिन दूर होंगी मानसिक समस्याएं

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे नवरात्रि के दूसरे दिन कैसे दूर होंगी मानसिक समस्याएं. नवरात्रि का दूसरा दिन ज्ञान और वैराग्य का है. इस दिन सभी तरह की मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. इस दिन नवदुर्गा के "ब्रह्मचारिणी" स्वरुप की उपासना की जाती है. कठोर साधना से ब्रह्म में लीन रहने के कारण इनको ब्रह्मचारिणी कहा जाता है. मां का स्वरुप दैवीय है और इनके एक हाथ में कमंडल तथा दूसरे हाथ में जप माला है. इनकी उपासना से विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है साथ ही एकग्रता में अद्भुत सुधार होता है. मां दुर्गा को अपनी उम्र के बराबर बताशे अर्पित करें. हर बताशे के साथ "दुर्गा - दुर्गा" कहें. इसे प्रसाद की तरह स्वयं भी ग्रहण करें , दूसरों को भी बांटें. आपकी मन की हर समस्या दूर होगी. मां दुर्गा को चांदी का चन्द्रमा या चेन भी अर्पित करें. इसको भी गले में धारण किये रख्खें 

Advertisement
Advertisement