चाल चक्र में आज बात होगी तीन नंबर वालों के तेवर की. अंक 3 बृहस्पति का है. इसके अंदर बृहस्पति के समान विशालता पायी जाती है. ये अंक कुछ मात्रा में बुध से भी संबंध रखता है. इस अंक में बुद्धि और ज्ञान दोनों का वरदान होता है. जिन लोगों का जन्म महीने की 3,12,21 या 30 तारीख को हुआ हो. जिनकी जन्म तिथि, महीने और साल का योग 3 हो. जिनका लग्न या राशि मिथुन हो. जिनका जन्म 19 फरवरी से 20 मार्च के बीच हुआ हो. जिनका जन्म 21 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुआ हो. ये अंक व्यक्ति को अत्यंत बुद्धिमान बनाता है.