चाल चक्र में आज आपको बताएंगे. अंक 24 की विशेषताएं क्या हैं? अंक ज्योतिष में रहस्य और जादू के दो ही अंक हैं 13 और 24. 13 का अंक जहां कुछ हद तक नकारात्मक है. वहीं 24 का अंक पूरी तरह से लाभ और सफलता का अंक है. यह अंक एक तरह से नकारात्मक ऊर्जा वाला माना जाता है. बहुत सारे अंकों की गड़बडियों को इस अंक के प्रयोग से दूर किया जा सकता है. यह अंक व्यवसाय और धन की प्राप्ति के लिए बहुत लाभदायक होता है. कौन से लोग इस अंक से प्रभावित होते हैं? जिन लोगों का जन्म माह की 24 तारीख को हुआ हो जिन लोगों के जन्म तारीख, माह और वर्ष का योग 24 हो जिनके नाम के अंकों का जोड़ 24 आता हो और जिन लोगों का जन्म शतभिषा नक्षत्र में हुआ हो जो लोग 24 नंबर के मकान में रहते हों, उनपर भी इस अंक का प्रभाव होता है.