चाल चक्र में आज आपको बताएंगे पंचामृत और इसकी महिमा के बारे में. पांच तरह की विशेष चीजों को मिलाकर पंचामृत का निर्माण किया जाता है. वे चीजें हैं - दूध , दही ,मधु,शक्कर, घी. अलग अलग तरह से पंचामृत देवी देवताओं को अर्पित करने और निर्माण करने की परंपरा है. परन्तु मुख्य रूप से श्री हरि की पूजा में इसका विशेष प्रयोग होता है. बिना पंचामृत के श्री हरि या इनके अवतारों की पूजा नहीं हो सकती. पंचामृत के विशेष प्रयोग से तमाम समस्याएँ दूर की जा सकती है.