चाल चक्र में आज आपको बताएंगे पितृपक्ष में राशी अनुसार क्या उपाय करें. जिससे पितरों की मिले कृपा, ऋणों से मिले मुक्ति. सबसे पहली राशि मेष की बात करें तो पितृ ऋण होने से व्यक्ति को संतान सुख नहीं मिल पाता और साथ ही स्त्री पक्ष से कष्ट होता है. इसके निवारण के लिए पितरों को जल में तिल डालकर नियमित रूप से अर्पित करें.