चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे. कौन से ग्रह बनाते हैं गायक और अभिनेता? फिल्म जगत में सफलता के लिए राशियां और ग्रह दोनों का बेहतर होना जरुरी है. वायु और जल तत्व की राशियां फिल्मी दुनियां से सीधा संबंध रखती हैं. शुक्र, बुध और चंद्रमा फिल्मी दुनिया के बड़े ग्रह माने जाते हैं. कभी-कभी राहु और केतु भी फिल्मी दुनिया में सहायता करते हैं.