राहू केतु की स्थिति में क्या बदलाव होने वाला है? इस पर आज चाल चक्र में चर्चा करेंगे. राहु अभी सिंह राशि में और केतु कुम्भ राशि में हैं. 17 अगस्त को देर रात्रि राहु और केतु अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे. राहु अब कर्क राशि में होगा और केतु मकर राशि में. यह काफी बड़ा परिवर्तन है और इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा. राजनीति, फिल्म और संचार के क्षेत्रों में इसके बड़े असर होंगे.