चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कौन से योग होते हैं जब कोई व्यक्ति कर्ज में फंस जाता है. कुंडली के ६वे भाव ,एकादश भाव ,तथा द्वादश भाव से कर्जों की स्थिति देखी जाती है. इन भावों के स्वामियों के कमजोर होने पर या इन भावों में शुभ ग्रहों के होने पर कर्जों की स्थिति बन जाती है. अगर हाथ का रंग कालापन लिए हुये हो या अंगुलियाँ टेढ़ी मेढ़ी हो तो कर्ज में ही जिन्दगी बीत जाती है. अगर व्यक्ति हाथ में बीचों बीच तिल हो तो व्यक्ति कर्ज लेकर ही जिन्दगी में आगे बढ़ पाता है. ग्रहों के अनुसार कब कर्ज चुक जाता है ?कब कर्ज बिलकुल नहीं चुक पाता? और कब व्यक्ति कर्ज चुकाना नहीं चाहता ?