चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्या संबंध है माता का चंद्रमा से. चंद्रमा पृथ्वी का निकटतम ग्रह है. यह शीतलता और रात्रि का संचार करता है . इस जीवन में प्राण का संचार करने में चन्द्रमा की बड़ी भूमिका है. हमारे जीवन में भी प्रेम का केंद्र मां ही है. चंद्रमा और मां भी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. चंद्रमा से ही मां की स्थिति को समझा जाता है. इसी तरह मां की स्थिति से चंद्रमा को भी समझ सकते हैं.