चाल चक्र में आज आपको बताएंगे नमक के चमत्कारी प्रयोग के बारे में और बताएंगे नमक का ज्योतिष में क्या महत्व है? नमक को एक विशेष तरह का रसायन कहा जा सकता है. यह कई प्रकार का होता है, इसमें समुद्री नमक और पहाड़ी नमक प्रमुख है. पहाड़ी नमक को सेंधा नमक कहते हैं, व्रत में इसका खूब प्रयोग होता है. ज्योतिष में दोनों ही प्रकार के नमकों का अलग अलग प्रयोग होता है. ज्योतिष में इसको शुक्र और चंद्रमा से जोड़ते हैं. इसके प्रयोग से शुक्र और चंद्रमा सीधे प्रभावित होते हैं. दैनिक जीवन में इसके प्रयोग में विशेष सावधानी रखनी चाहिए. दैनिक जीवन में नमक के प्रयोग में क्या सावधानी रखें?