चाल चक्र में आज आपको बताएंगे वक्री शनि का राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?. शनि अभी तक धनु राशि में मौजूद है. इस समय शनि की गति मार्गी है. अब शनि 06 अप्रैल की रात को वक्री हो जाएंगे. इससे शनि का प्रभाव ज्यादा शक्तिशामी हो जाएगा. शनि अब एक साथ कई राशियों को प्रभावित करेंगे. एकदम से बदलाव आना शुरु हो जाएगा.