चाल चक्र में आज आपको बताएंगे. सावन के सोमवार से स्वास्थ्य का क्या सम्बन्ध है? सावन का महीना शिव जी का महीना है. सोमवार का दिन भी शिव जी का ही दिन है. शिव जी स्वास्थ्य और आयु के देवता हैं. इनकी उपासना से स्वास्थ्य और आयु का वरदान मिल जाता है. सावन के सोमवार को इनकी उपासना से सरलता से स्वास्थ्य और आयु की रक्षा होती है.