चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्या है सावन के महीने की महिमा यह महीना हिन्दुओं के पवित्र चातुर्मास में से एक माना जाता है. इस महीने का सम्बन्ध पूर्ण रूप से शिव जी से माना जाता है. इसी महीने मैं समुद्र मंथन हुआ था, और भगवान शिव ने हलाहल विष का पान किया था. हलाहल विष के पान के बाद उग्र विष को शांत करने के लिए भक्त इस महीने में शिव जी को जल अर्पित करते हैं. पूरे वर्ष भर पूजा करके जो फल पाया जाता है वह फल केवल सावन मैं पूजा करके पाया जा सकता है. तपस्या , साधना और वरदान प्राप्ति की लिये यह महीना विशेष शुभ है. इस बार सावन का महीना 10 जुलाई से 07 अगस्त तक रहेगा और इस बार सावन सोमवार से शुरू हो रहा है इसलिए यह और भी ज्यादा शुभ फलदायी होगा. सावन के महीने में किस तरह की विशेष लाभ हों सकते हैं ?