चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्या है शनि की उल्टी चाल का मामला? शनि अभी तक धनु राशि में मौजूद थे. अब शनि 18 अप्रैल को रात्रि को वक्री हो चुके हैं. शनि 06 सितम्बर तक वक्री रहेंगे. इससे शनि का प्रभाव ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा. शनि अब एक साथ कई राशियों को प्रभावित करेगा. एकदम से बदलाव आना आरम्भ हो जाएगा.