चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे पाप ग्रहों के बारे में. ज्योतिष में मुख्य रूप से तीन पाप ग्रह हैं - शनि , राहु और केतु. ये तीन ग्रह हमारे जीवन में नकारात्मक प्रभाव पैदा करते हैं. ये ग्रह और इनका प्रभाव कहीं न कहीं हमारे अंदर छुपा हुआ होता है. जो समय पड़ने पर बाहर आ जाता है. इसलिए हमेशा ही इन पाप ग्रहों को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए.
Today Chaal Chakra Show will talk about Sin planets and how they effect our life.