चाल चक्र में आज आपको बताएंगे त्वचा की समस्या का ग्रहों से क्या संबंध है. मुख्य रूप से त्वचा के लिए बुध जिम्मेदार होता है. इसके अलावा कन्या राशि का सम्बन्ध भी त्वचा से होता है. त्वचा के मामले में मंगल और सूर्य भी भूमिका निभाते हैं. राहु त्वचा की समस्या को गंभीर बना देता है.