चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कौन सा विषय चुनें पढ़ाई के लिए. विषय चुनने में ज्योतिष किस प्रकार सहायता कर सकता है?. कुंडली में शिक्षा को प्रभावित करने वाला ग्रह ही विषय के चुनाव में सहायता करता है. कभी कभी कुंडली में सबसे प्रभावशाली ग्रह से भी विषय का चुनाव हो जाता है. विषय कैसा भी हो, बुध की स्थिति हर हाल में देखना आवश्यक है. सही विषय चुनने से आगे के लिए करियर का रास्ता अच्छा हो जाता है.