चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कि सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश का मामला क्या है? सूर्य देव आज प्रातः कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य की स्थिति यहां बहुत मजबूत नहीं मानी जाती. सूर्य पर शनि की सीधी दृष्टि पड़ रही है. सूर्य और शनि का यह सम्बन्ध बहुत अच्छा नहीं है. ज्यादातर लोगों के लिए इससे समस्या ही पैदा होगी. इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा.Chal Chakra: Sun Enters into Virgo Zodiac signSun has entered into Virgo Zodiac sign in the morning. The Sun's position is not considered very strong here. There is a direct sight of Saturn on the sun. This will be problematic for most people.
Sun has entered into Virgo Zodiac sign in the morning. The Sun's position is not considered very strong here. There is a direct sight of Saturn on the sun. This will be problematic for most people.