चाल चक्र में आज आपको बताएंगे तनाव का ग्रहों से क्या संबंध है. तनाव मन की एक अवस्था है यह आहार , विचार , व्यवहार और संस्कार पर निर्भर करती है. ज्योतिष में तनाव का सीधा सम्बन्ध चन्द्रमा से होता है. चन्द्रमा की अलग अलग स्थितियों के कारण अलग अलग तरह के तनाव हो जाते हैं कभी कभी यह वास्तविक होता है और कभी कभी काल्पनिक. अगर स्वास्थ्य को लेकर तनाव रहता हो. आम तौर पर ये तनाव तब होता है जब चन्द्रमा अष्टम भाव में हो या बिलकुल अकेला हो हाथ में चन्द्र पर्वत पर दाग धब्बे होने पर भी ऐसा होता है. व्यक्ति को हर छोटी से छोटी बीमारी भयानक लगती है. व्यक्ति को वहम में तमाम बीमारियों के लक्षण दिखाई देने लगते हैं