चाल चक्र में आज आपको बताएंगे बृहस्पतिवार के व्रत के महत्व के बारे में. हर दिन का सम्बन्ध एक ग्रह से होता है. उस दिन उस ग्रह की पूजा करके और उपवास रखकर हम उस ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. बृहस्पतिवार के व्रत से तीन देवताओं की कृपा मिल सकती है - श्री हरि, साईं बाबा और बृहस्पति देव. श्री हरि की कृपा से संपत्ति और सम्पन्नता दोनों मिल सकती है. साईं बाबा की कृपा से हर मनोकामना पूरी हो सकती है. बृहस्पति देव की कृपा से संतान और विवाह की समस्याएं दूर हो सकती हैं. यह व्रत हर प्रकार से सुख, शान्ति और समृद्धि देता है.