चाल चक्र में आज आपको बताएंगे हल्दी के धार्मिक कार्यों का हमारे जीवन में क्या विशेष महत्व है. हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधि है जिसमे दैवीय गुण भी होते हैं. हिन्दू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगल लाने वाला माना जाता है. यह न केवल खाने के स्वाद को बढाती है बल्कि जीवन में सम्पन्नता भी लाती है. मुख्य रूप से हल्दी विषरोधक होती है और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है. इसीलिए हल्दी का प्रयोग हवन और औषधियों में भी किया जाता है.