किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे क्या होता है वन्दनवार और इसका महत्व क्या है?. वन्दनवार कुछ विशेष पत्तों, या चीज़ों से बनी हुयी झालर होती है. इसको आमतौर पर घर के मुख्य द्वार पर लटकाया जाता है. यह अत्यंत शुभ होता है, अतः पर्व, त्यौहार या मांगलिक कार्यों में इसको लगाना जरूरी होता है. इसको मुख्य द्वार पर लगाने से यह माना जाता है कि घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती. साथ ही घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.