चाल चक्र में आज आपको बताएंगे वाहन के सुख का ग्रहों से क्या सम्बंध है. वाहन का सुख शुद्ध रूप से शनि और शुक्र पर निर्भर करता है. आप वाहन तभी खरीद सकते हैं जब शनि की कृपा हो. परन्तु वाहन का सुख तभी मिल सकता है जब शुक्र बेहतर हो. शुक्र के बेहतर होने पर वाहन सुख मिल ही जाता है, चाहे अपना वाहन हो या न हो. वाहन सुख में आमतौर पर मंगल और राहु बाधाकारक होते हैं. इनके प्रभाव के कारण व्यक्ति वाहन को लेकर परेशान होता रहता है