चाल चक्र में आज बात होगी, शुक्र का राशि परिवर्तन की. अभी तक शुक्र मीन राशि में विद्यमान था. अब शुक्र मेष राशि में जा रहे हैं. यह परिवर्तन 31 मई को हो रहा है. शुक्र यहां लगभग 29 जून तक रहेंगे. मेष राशि में शुक्र और बुध एक साथ रहेंगे. यह संयोग धन समृद्धि के लिए अच्छा होगा. परन्तु यह चरित्र में समस्या पैदा करेगा. साथ ही लोगों के रिश्तों में समस्याएं आएंगी.