चाल चक्र में आज आपको बताएंगे हथेलियों में अंगूठे के नीचे शुक्र का पर्वत होता है. यह हथेली की जड़ को स्पर्श करता है. इस पर्वत से व्यक्ति की भावनाओं को जान सकते हैं . इस पर्वत से प्रेम और विवाह को भी जान सकते हैं . यह पर्वत व्यक्ति के आकर्षण सौंदर्य और कलात्मकता को बताता है.