scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: कौन है वैवाहिक जीवन का विलेन?

चाल चक्र: कौन है वैवाहिक जीवन का विलेन?

चालचक्र के इस एपिसोड में आज बात होगी वैवाहिक जीवन में होने वाली गड़बड़ियों की. वैवाहिक जीवन में खराबी की शुरुआत शुक्र या बृहस्पति की गड़बड़ी से होती है. इसमें भी शुक्र वैवाहिक जीवन को सर्वाधिक प्रभावित करता है. इसकी गड़बड़ी से वैवाहिक जीवन बिगड़ जाता है. मुकदमों की शुरुआत मंगल या केतु से होती है. मंगल या केतु मामले को आक्रमक बना देते हैं. बृहस्पति की कृपा हो तो मामला जल्दी सुलझ जाता है.

Advertisement
Advertisement