चाल चक्र में आज आपको बताएंगे महिलाओं के तनाव के लिए कौन कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं?. वैसे तो तनाव के लिए मुख्य रूप से चन्द्रमा जिम्मेदार होता है. परन्तु महिलाओं के तनाव में मंगल और बृहस्पति की भूमिका भी होती है. इनमे से एक भी ग्रह के गड़बड़ होने से महिलाओं के जीवन में तनाव आ जाता है. अगर अपने स्वास्थ्य को लेकर तनाव रहता हो.