चाल चक्र में आज आपको बताएंगे पीला पुखराज और इसकी विशेषता के बारे में. यह बृहस्पति का मुख्य रत्न है. यह बृहस्पति को मजबूत करने के लिए धारण किया जाता है. इसका प्रभाव काफी तेज होता है और लम्बे समय तक बना रहता है. यह सोने में, तर्जनी अंगुली में, बृहस्पतिवार को धारण किया जाता है बिना सलाह के पुखराज कदापि धारण न करें. अन्यथा यह गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.