चाल चक्र में आज आपको बताएंगे राशियों की विशेषा और बीमारियों के बारे में मेष राशी के लोग सामन्यतः चंचल और तुनक मिजाज होते हैं . इस राशी में अग्नि तत्त्व की समस्याएँ जैसे - रक्त,चोट चपेट और सर्जरी की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. इस राशी के लोगों को सूर्य उपासना जरूर करनी चाहिए. वृष राशी इस राशी के लोग जिद्दी और मेहनती स्वभाव के होते हैं . अगर बुध अच्छा हो तो बहुत खूबसूरत भी होते हैं. इस राशी में पृथ्वी तत्त्व की समस्याएँ जैसे- त्वचा की समस्या और वाणी की समस्या ज्यादा होती है. इस राशी के लोगों को भगवान शिव की उपासना जरूर करनी चाहिए तथा खूब पानी पीना चाहिए.