scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: राशि अनुसार कीजिये यंत्रों का प्रयोग

चाल चक्र: राशि अनुसार कीजिये यंत्रों का प्रयोग

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे. यंत्रों का अर्थ क्या है और इनसे जुडी ख़ास बातें क्या हैं ?. यन्त्र एक विशेष प्रकार की ज्यामितीय संरचना है जिसमे विशेष तरह की आकृति, चिन्ह अथवा अंकों का प्रयोग किया जाता है. चिन्ह तथा रेखाओं,बिन्दुओं वाले यन्त्र अतीव शक्तिशाली होते हैं और इनका निर्माण तथा प्रयोग अत्यंत कठिन है. अंकों वाले यन्त्र सामान्य शक्तिशाली होते हैं और इनका निर्माण तथा प्रयोग अपेक्षाकृत सरल होता है. हर व्यक्ति के लिए अलग अलग यन्त्र होते हैं,एक ही प्रकार के यन्त्र हर व्यक्ति पर प्रयोग नहीं किये जा सकते. यंत्रों का प्रयोग अति विशेष दशा में तथा बड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए अन्यथा इनके दुष्परिणाम बड़े भयंकर हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement