देशभर में लोगों को चूना लगाने वाले दंपति को कोटला मुबारकपुर पुलिस ने गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक मामलों में थी तलाश. गुड़गांव का रहने वाले हैं आरोपी दंपति, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत कई अदालतों ने भगोड़ा घोषित किया. सीबीआई में भी चल रहे हैं तीन मामले, आरोपी विनोद बंसल और प्रीति बंसल पर निवेशकों के पैसे हड़पने का भी आरोप. रोहिणी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार. मुठभेड़ के दौरान 5 में से 3 बदमाशों को लगी गोली, नीरज बवाना गिरोह के सदस्य हैं बदमाश.
Mubarakpur police have arrested a couple for duping people worth crores of rupees. The accused have been identified as Vinod Bansal and Preeti Bansal. They have over dozen of cases registered against them. The couple had been declared proclaimed offenders in half of them by courts in Delhi and Haryana. In other news, five criminals of gangster Neeraj Bawana have been arrested in Rohini. 3 out of 5 criminals suffered bullet injuries. Watch this video for more details.