चाल चक्र में बताएंगे कि शनि कैसे संतान सुख में बाधा डालते हैं. शनि किन कारणों से रुष्ट होकर संतान उत्पत्ति में बाधा डालते हैं. अगर कुंडली में किसी श्राप या दोष के कारण संतान न हो रही हो तो क्या करें. इसके अलावा चाल चक्र में जानिए आज के शुभ पहर में क्या है और बात होगी उनकी जिनका आज जन्मदिन है. साथ ही होगी राशियों की सटीक भविष्यवाणी. लेकिन सबसे पहले जानते हैं आज का पंचांग.
In this episode of Chal Chakra, our astrologer will tell you the astrological remedies for problems related to childbirth. What factors are responsible for obstructing pregnancy in women. Also, know what stars have in store for you and how your horoscope will bring fortune in your life. Watch this video for more details.