चाल चक्र में आज बात होगी व्रतों की. व्रतों में सबसे प्रमुख व्रत नवरात्र, पूर्णिमा, अमावस्या, एकादशी के हैं. उसमें भी सबसे बड़ा व्रत एकादशी का माना जाता है. चंद्रमा की स्थिति के कारण व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब और अच्छी होती है. एकादशी व्रत से चंद्रमा के खराब प्रभाव को रोका जा सकता है.