दीपावली का पर्व प्रकाश का पर्व है, खुशियों का पर्व है. दीपावली पर लोग उपहार देते भी हैं और लेते भी हैं, ताकि रिश्तों में खुशियां आएं और रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़े. लेकिन क्या आप उपहार देते वक्त इस बात का विचार करते हैं रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के लिए कौन सा उपहार दें. हम आज आपको यही बताएंगे कि राशि के अनुसार यदि उपहार दें तो रिश्ते तो मजबूत बनेंगे ही जीवन की मुश्किलें भी दूर हों.