कभी आपने सोचा है कि कुछ लोगों को ज्यादा गुस्सा क्यों आता है. वहीं कुछ लोग बिल्कुल शांत रहते हैं. इसके पीछे राशियों और ग्रहों का प्रभाव जिम्मेदार है. दरअसल, कुछ राशि के लोगों को ज्यादा गुस्सा आता है. मसलन, मेष, वृष, मिथुन, सिंह, धनु और कुंभ राशि के लोगों को ज्यादा गुस्सा आता है. इसके अलावा कुंडली में कुछ विशेष स्थतियों के बनने से भी गुस्सा ज्यादा आता है. जिन लोगों का जन्म दोपहर में हुआ हो, उनको भी गुस्सा जल्दी आता है. लेकिन, गुस्सा बना बनाया काम भी बिगाड़ सकता है. ऐसे में गुस्से का नियंत्रित करना बहुत अनिवार्य है. पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिये अपने गुस्से को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं और आज का सबसे शुभ पहर कौन सा है और आज का राशिफल क्या कहता है.