चाल चक्र में आज जाने सात अंक के जादू के बारे में. दरअसल सात अंक केतु का अंक माना जाता है. इसे नेपच्यून का अंक भी कहते हैं. इस अंक के अंदर चंद्रमा जैसे गुण देखे जाते हैं. बहुत बार इनको देखने पर चंद्रमा जैसे गुण महसूस होते हैं. इसके अलावा जाने राशियों के फल के बारे में.