अस्सी के दशक के मशहूर गायक शैलेंद्र ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी. उन्होंने ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म बॉबी में गाने गाए और रातों-रात वो संगीत प्रेमियों के दिलों पर छा गए. उनके गाए, मैं शायर तो नहीं...,झूठ बोले कौवा काटे.., जैसे गाने भी खूब प्रचलित हुए. शैलेंद्र उस दौर में ऋषि कपूर की आवाज बन चुके थे. पुणे के FTII में एक्टिंग सीखने गए शैलेंद्र को जमाने ने एक गायक के तौर पर पहचाना लेकिन वो अभिनेता बनना चाहते थे. उन्होंने कुछ फिल्मों में अदाकारी के हुनर भी दिखाए हैं. इस एपिसोड में आप शैलेंद्र की जुबानी सुनिए उनके जीवन के दिलचस्प किस्से और यादें.