चाय चैट विद लवीना के इस एपिसोड में आज हमारे साथ हैं किशोर कुमार के बेटे और गायक अमित कुमार. अमित कुमार ने बॉलीवुड को बहुत सारे सुपर हिट गाने दिए हैं जो आज भी संगीत प्रेमियों की जुबान पर हैं. अमित कुमार ने चाय चैट के दौरान बहुत सारी रोचक बातें बताईं. उन्होंने अपने पिता किशोर कुमार के कई अनसुने किस्से साझा किए. क्या हैं ये किस्से देखिए इस वीडियो में.