इमरान खान की पत्नी रहीं रेहम खान की आत्मकथा आने वाली है, जिसमें उन्होंने अपने पूर्व पति के बारे में काफी बातें कही हैं. रेहम के अनुसार उनकी किताब की छपाई होनी बाकी है, लेकिन अभी से उनकी आत्मकथा को लेकर पाकिस्तान में राजनीतिक भूचाल आ गया है. देखें- 'चाय चैट विद लवीना' में रेहम खान के साथ बातचीत.