हर साल एक कार्यक्रम होता है शोभा यात्रा और चाय चैट के जरिए हम उसे आप तक पहुंचाते हैं. यह अपने आप में एक बहुत की अनोखी यात्रा है जहां पर सभी धर्मों के लोग और सड़क पर मेला लगता है. जन्माष्टमी से पहले होने वाली इस शोभा यात्रा के बारे में आज हम बात करेंगे. देखें- 'चाय चैट विद लवीना' का ये पूरा वीडियो.