ऐसा बहुत कम होता है कि भारत के बारे में, पंजाब के बारे में, गुजरात के बारे में फिल्म बने और बनाने वाले लंदन में बैठे हों, लेकिन अभी ऐसा हुआ है. क्योंकि भारत को दिल से नहीं निकाल सकते और भारत को दिल से बाहर नहीं निकाल पाए. हमारे साथ हैं तलविंदर हायर और उपेंदर हायर ने फिल्म 'खिद्दो खुंडी' को प्रोड्यूस किया है. ये पंजाब के एक ऐसे गांव की कहानी है जिसने भारत को हॉकी में 15 ओलंपियंस दिए हैं. देखें- 'चाय चैट विद लवीना' का ये पूरा वीडियो.